रायबरेली:नगरीय निकायों के निर्वाचक नामावली की तैयारी व पुनरीक्षण कार्य के लिए एडीएम ई व सम्बन्धित निकायों के एसडीएम व तहसीलदार हुए नियुक्त



नगरीय निकायों के सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 द्वारा जारी निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण हेतु निर्देश पुस्तिका के अध्याय 3 बिन्दु संख्या 1 व 2 तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती माला श्रीवास्तव ने नगरीय निकायों के निर्वाचक नामावली की तैयारी व पुनरीक्षण कार्य को सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार निकायों के लिए सम्बन्धित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदारों को उनकी तहसील में अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया है कि नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में नियुक्त अधिशाषी अधिकारी समन्वयक होंगे, जो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक/अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचकों के मध्य समन्वयक का कार्य करेंगे और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्य में पूर्ण सहयोग करेंगे।