रायबरेली : प्रयागराज कुंभ नहाने जा रहें यात्रियो के ऊपर की गई पुष्पवर्षा ?

बछरावां । आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी प्रयागराज में आयोजित दिव्य एवं भव्य महाकुंभ में यात्रियों के ऊपर पुष्प वर्षा के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार के निर्देशन में कस्बे के मुख्य चौराहे पर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की बस को रोककर उप जिला अधिकारी महाराजगंज सचिन यादव, तहसीलदार महाराजगंज मंजुला मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बछरावां रामआशीष वर्मा, थाना प्रभारी बछरावां ओमप्रकाश तिवारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बछरावां शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी के नेतृत्व में पुष्प वर्षा की गई। साथ ही साथ बस में मौजूद सभी यात्रियों को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी भोज में सम्मिलित कर खिचड़ी भी खिलाई गई। विदित हो कि क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगर पंचायत कार्यालय के पास राजस्व एवं आपदा विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा भी खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है। साथ ही साथ कस्बे के मुख्य चौराहे पर थाने के सामने भी महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों एवं अन्य लोगों के लिए मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। यात्रियों पर पुष्प वर्षा के इस मौके पर नगर पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय थाने का समस्त स्टाफ एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment