रायबरेली:ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ सम्पन्न





भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने की दिशा में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के नेतृत्व में समस्त कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जा रही है। इस श्रृंखला में ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीन का कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में प्रथम रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। यहां पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कंप्यूटर के माध्यम से प्रथम रेंडमाइजेशन करने के उपरांत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मशीनों की विधानसभा वार सूची उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 6 विधानसभाओं हेतु 2865 बीयू, 2865 सीयू तथा 3342 वीवीपैट लगाई गई है जिसमें 40 प्रतिशत रिजर्व मशीनें भी शामिल है, इसी क्रम में उन्होंने बताया कि विधानसभा बछरावां में 459 बीयू, 459 सीयू तथा 535 वीवीपैट, विधानसभा हरचन्दपुर में 446 बीयू, 446 सीयू तथा 520 वीवीपैट, विधानसभा रायबरेली में 484 बीयू, 484 सीयू तथा 565 वीवीपैट, विधानसभा सलोन में 472 बीयू, 472 सीयू तथा 551 वीवीपैट, विधानसभा सरेनी में 533 बीयू, 533 सीयू तथा 622 वीवीपैट, विधानसभा हरचन्दपुर में 471 बीयू, 471 सीयू तथा 549 वीवीपैट लगाई गई हैं। जिनका कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया है। ज्ञातव्य हो कि जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में चुनाव से जुड़ी हुई सभी कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जा रही हैं।
इस अवसर पर उप जिला निवार्चन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।