रायबरेली :पहले किशोरी को घर में रखा , अब फसाने की दे रहे धमकी

ऊंचाहार – पहले तो किशोरी को एक किशोर के पास इसके घर में रख दिया । अब किशोर और उसके परिजनों को फंसाने की धमकी दी जा रही है । मामले में किशोर की मां ने कोतवाली में शिकायत की है ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रतापुर निवासी महिला रामा कांति का कहना है कि कुछ दिन पूर्व उसके दूर के रिश्तेदार एक किशोरी को लेकर उनके घर आए और उनके घर में उसे छोड़कर चले गए । साथ ही उन्होंने कहा कि आपका बेटा और यह किशोरी दोनों अभी नाबालिक है । बाद में बालिग होने पर दोनों की शादी कर दी जाएगी । इस बीच किशोरी लगातार उसके घर में रह रही है । पीड़िता का आरोप है कि किशोरी का आचरण ठीक नहीं है । वह अक्सर लड़ाई झगड़ा करती है । जिससे परेशान होकर महिला ने अपने रिश्तेदारों से किशोरी को ले जाने के लिए कहा तो सब मिलकर उसे फसाने की धमकी दे रहे है । किशोरी और उसके परिजनों द्वारा लगातार दी जा रही धमकी से तंग आकर महिला ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है । कोतवाल विनोद सिंह का कहना है कि मामला संवेदनशील है , इसलिए उभय पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है । दोनों पक्षों से वार्ता के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य