रायबरेली : अज्ञात कारणो से लगी छप्पर मे आग



सलोन थाना क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहट के गांव लोहारन के पुरवा मे अज्ञात कारणो से छपरे मे आग ग्रामीणो की मदद से आग पर पाया गया काबू बता दे कि लोहारन के पुरवा निवासी नन्कू शर्मा के भूसे से भरे छपरे की गुमती मे आग लग गई आग लगने की सूचना ग्रामीणो को मिली वही क्षेत्रीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया सूचना से मिली जानकारी से बता दे कि की नन्कू शर्मा छपरे की गुमती बना कर उसमे जानवर के लिए भूसा भर रखा था आज दिनांक 6 जून की शाम के आठ बजे अज्ञात कारणो से आग लग गई आग की सूचना परिजनो को मिली तो परिजनो मे अफरा तफरी मच गई वही सोर सराबा सुनकर क्षेत्रीय लोग भी भाग भाग कर आये और आग पर किसी तरह काबू पाया गया वही मौजूद लोगो ने इंजाम लगाते हुए बताया की आग लगी नही लगाया गया है लेकिन अभी तक इस मामले की पुष्टी करण नही हो पाया है कि आग लगी है या लगाया गया है