लालगंज रायबरेली।लालगंज सहकारी बैंक से जुडी साधन सहकारी समिति लिमिटेड गोविन्दपुर वलौली मे जिला सहकारी बैंक रायबरेली द्वारा आयोजित एवं नाबार्ड से प्रायोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन विजय प्रताप सिंह,जीएम हरिष्चन्द्र दीक्षित,डीजीएम लक्ष्मी सुगम निगम ने किसानों को सम्बोधित किया।इससे पूर्व लालगंज शाखा प्रबंधक मुसीर अहमद,बृजेन्द्र तिवारी ने चेयरमैन का माल्यार्पण व अंग वस्त्र से अभिनन्दन किया।कार्यक्रम मे बोलते हुये चेयरमैन ने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी किसानपरक योजनायें संचालित है सहकारी बैंके उन योजनाओं को सचिवो के माध्यम से किसानों तक पहुंचा रही है।गोष्ठी मे चेयरमैन ने माइक्रो एटीएम का प्रदर्सन भी किया।उन्होने कहा कि जिन लोगों के खाते सहकारी बैंक मे है उनको घर बैठे पैसा मिलने की सुविधा प्रदान की जा रही है।अब बिजली का बिल भी समितियों के माध्यम से जमा होगा।जीएम ने कहा कि समितियों को सुदृढ करने के लिये उनके द्वारा और अधिक योजनायें संचालित की जा रही है।किसानों को अधिक से अधिक सुविधायें देने का प्रयास सहकारी बैंक कर रहा है।डीजीएम ने बताया कि सहकारी बैंक से किसानों को केवल तीन प्रतिसत ब्याज पर लोन मिलता है।जो कि सबसे कम ब्याज हैै।उन्होने किसानों से समितियों के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधा लेने के लिये प्रेरित किया।सहकारी बैंक के सचल एटीएम ने प्रदेस मे लेन देन के मामले मे पहला स्थान प्राप्त किया है।इस अवसर पर बैंक नाजिर रणंजय सिंह,समिति अध्यक्ष सुनील कुमार,बन्नामऊ अध्यक्ष दिनेस दीक्षित,ग्राम प्रधान मनोज त्रिवेदी,बैजनाथ सिंह,लक्ष्मीषंकर तिवारी,गौरव,महेन्द्र सिंह,अयोध्या,बृजनन्दन तिवारी,नीरज सिंह,पप्पू तिवारी,सुनील मिश्रा,विषेषण सिंह,ष्याम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।गोष्ठी के मौके पर आल्हा सम्राट जयसंकर त्रिवेदी का गायन भी सराहनीय रहा।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य