रायबरेली -जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट


डलमऊ /रायबरेली: डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कसियापुर गांव में गुरुवार को शाम हुई मारपीट में डलमऊ पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। डलमऊ क्षेत्र के कसियापुर गांव में एक जमीनी विवाद को लेकर पिछले दो-तीन दिनों पहले प्रवीण सिंह पुत्र श्री राम सिंह व राकेश पुत्र परमेश्वर तथा पूर्व प्रधान जय प्रकाश सिंह निवासी कसियापुर के बीच मारपीट हुई थी जिसमें डलमऊ पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ 151 का मामला दर्ज कर लिया था मामले को लेकर अपने वर्चस्व को देखते हुए दोबारा गुरुवार शाम को शाम लगभग 6:30 बजे दोबारा मारपीट हुई जिसमें पीड़ित प्रवीण सिंह व राकेश ने डलमऊ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराते हुए बताया कि आशीष सिंह, मंजू सिंह पुत्र राजकरण सिंह निवासी कर्कशा, रोशन सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी कसियापुर, अंकित सिंह पुत्र अमरेंद्र सिंह निवासी कसिया पुर, अमन सिंह पुत्र अमरेंद्र सिंह निवासी कसियापुर, अजय सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी कसियापुर, अनिल सिंह पुत्र नवल किशोर सिंह निवासी कर्कशा, थाना डलमऊ सभी अस्त्र शस्त्रों से लैस जिसमें आशीष सिंह के हाथ
में देसी कट्टा देखा गया यह सभी स्कॉर्पियो गाड़ी से आकर पीड़ितों को अकेले खेत में पकड़ कर मारने लगे जिसमें राकेश जो कि एक अनुसूचित जाति का व्यक्ति है जिसको काफी गंभीर चोटें आई हैं पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मारते समय जातिसूचक गाली दे रहे थे।

चेत जाती पुलिस , ना होती घटना

वही इस मारपीट के मामले में आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते डलमऊ पुलिस चेत जाती तो यह घटना दोबारा नहीं होती इस मामले में दो-तीन दिनों पहले जमीनी विवाद में हुई मारपीट में अगर डलमऊ पुलिस ने ठीक-ठाक कार्यवाही कर दिया होता तो यह घटना दोबारा नहीं दोहराई जाती अगर डलमऊ पुलिस का यही आलम रहा तो आने वाले समय में दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर बड़ी घटना हो सकती है। वही इस संबंध में कोतवाली प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है

डलमऊ संवाददाता-योगेन्द्र मौर्य