रायबरेली : पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उसके चाचा के बीच में मकान के बंटवारे को लेकर मारपीट

खीरों (रायबरेली) – थाना क्षेत्र के गाँव ठाकुराइनखेड़ा मजरे सेमरी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उसके चाचा के बीच में मकान के बंटवारे को लेकर मारपीट हो गयी । इस मारपीट में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उसके चाचा-चाची घायल हो गए । घटना की सूचना पर पहुँची 112 पुलिस ने ग्रामीणों व एम्बुलेंस की मदद से पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घायल चाचा चाची को सीएचसी खीरों पहुँचाया । पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीरों के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायलों का चिकित्सीय परीक्षण सीएचसी खीरों में कराया है । ठाकुराइनखेड़ा मजरे सेमरी निवासी रमाशंकर पुत्र ललउनू ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि मैं अपनी पत्नी व बच्चों के साथ आगरा में रहता हूँ । मेरे भतीजे पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेरबहादुर उर्फ शेरालोधी ने ठाकुराइनखेड़ा के मेरे मकान में जबरन कब्जा कर लिया है । मैं 14 जून को पत्नी सरजूदेवी के साथ अपने गाँव ठाकुराइनखेड़ा आया था । गुरूवार की सुबह लगभग 10 बजे शेरालोधी अपने भाई समशेर लोधी के साथ मेरी पत्नी को गाली देते हुए घर से बाहर निकालने लगे । मेरी पत्नी ने इसका विरोध किया तो दोनों भाइयों ने मेरी पत्नी को जान से मारने की नीयत से उस पर गड़ासे व हॉकी से हमलाकर घायल कर दिया । शोर शराबा सुनकर जब मैं बीच बचाव करने गया तो शेरालोधी व उनके भाई समशेर लोधी ने मेरे ऊपर गड़ासे व हॉकी से हमलाकर कर मुझे भी घायल कर दिया ।
दूसरे पक्ष से शेरालोधी ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि मैं गुरूवार को सुबह अपने दरवाजे बैठा था । पुरानी रंजिश के कारण मेरे चाचा रमाशंकर व चाची सरजूदेवी ने मुझे गाली देते हुए लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया । मारपीट के दौरान दोनों लोगों ने मुझे दांतों से काटकर घायल कर दिया । प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीरों के आधार पर एक पक्ष के शेरालोधी व समशेर लोधी व दूसरे पक्ष के रमाशंकर व सरजूदेवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । घायलों का चिकित्सीय परीक्षण सीएचसी खीरों में कराया गया है । जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी ।