रायबरेली :एटीएम छीन कर निकाले पचास हजार पुलीस ने धर दबोचा

ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार स्थित एटीएम से पैसा निकालते वक्त एक युवक से तीन बदमाशों ने एटीएम कार्ड छीन लिया और पास में ही मौजूद एटीएम से पचास हजार निकाल लिये। वहीं लूटेरों के पेट्रोल पंप पर कार्ड स्वाइप कराते समय पुलिस पहुंच गयी। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। वहीं पुलिस ने पीछा करते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया जबकि उसके दो साथी भाग जाने में सफल रहे। वहीं पकडे़ गये लुटेरे के पास से पुलिस ने लूटा गया एटीएम कार्ड, दस हजार नकद व एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर
पकड़े गए शख्स को जेल भेज दिया है।
गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर ऐहारी गांव निवासी जमुना प्रसाद ने अपने भांजे निखिल को एटीएम कार्ड देकर बाबूगंज बाजार स्थित एटीएम से पैसा निकालने भेजा था। बाबूगंज बाजार मे एसबीआई के एटीएम से वह पैसा निकाल रहा था। तभी वहां पर फार्च्यूनर गाड़ी आ रुकी जिसमें तीन लोग सवार थे ,जिसमे दो युवक गाड़ी से नीचे उतरे और एटीएम मे घुस कर उसका कार्ड छीन लिया और भाग निकले। और एटीएम कार्ड छीनने के बाद युवकों ने पास के एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पचास हजार निकाले और इसके बाद और अधिक पैसा निकालने की नीयत से बाजार के निकट पेट्रोल पंप पर पहुंचे। बदमाशों ने वहां कार्ड से पचास हजार स्वाइप किया लेकिन तब तक पुलिस पहुंच गयी। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे।आखिरकार सिपाहियों ने पूरे भुसई गांव के नहर के पास से एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया जबकि दो वाहन समेत भागने मे कामयाब रहे।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह के अनुसार पकड़ा गया युवक शमीम उर्फ बब्लू पुत्र जाकिर निवासी इटौरी थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ एटीएम लूट गैंग का सरगना है। जिसके पास से छीना गया एटीएम कार्ड, पेट्रोल पंप से लिये गयेदस हजार नगद व एक तमंचा बरामद हुआ है। उसको जेल भेज दिया गया। साथियों की तलाश की जा रही है।