डलमऊ रायबरेली- किसानों का रेल चक्का जाम आंदोलन विफल रहा सुबह से ही पुलिस की सख्ती के चलते किसान नेता घरों में ही कैद रह गए लखीमपुर की घटना के विरोध में सोमवार को किसानों का रेल चक्का जाम आंदोलन प्रस्तावित था जिला मंत्री मनोज यादव की अगुवाई में कई दर्जन किसानों का डलमऊ
जंक्शन पर रेल रोको अभियान था जिसको लेकर बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना थी सुबह से ही पुलिस प्रशासन का डलमऊ जंक्शन पर कड़ा पहरा रहा उपजिलाधिकारी अंशिका दिक्षित कोतवाली प्रभारी डलमऊ पंकज त्रिपाठी एवं खंड विकास अधिकारी डलमऊ रिचा सिंह मौके पर डटी रही किसान नेताओं को रात से ही उनके घरों में पुलिस ने कैद कर लिया जिससे वह घर से नहीं निकल पाए जिला मंत्री मनोज यादव ने अपने निवास जो होगा नटकी में ही कई दर्जन किसान के साथ मिलकर सरकार पर हमला बोला है किसान नेता ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों से डरी हुई है इसलिए वह पुलिस को आगे करके अपनी कमजोरी छिपाना चाह रही है लखीमपुर घटना के मुख्य आरोपी अजय मिश्रा के बेटे की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है जब तक इसकी गिरफ्तारी नहीं होती है किसान शांत बैठने वाले नहीं है इस मौके पर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुशील यादव सहित कई दर्जन किसान उपस्थित रहे l
डलमऊ संवाददाता-योगेन्द्र मौर्य