रायबरेली:निर्वाचन सम्बन्धित व्यय अनुवीक्षण टीमों को व्यय लेखा का दिया गया प्रशिक्षण




जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार वरिष्ठ कोषाधिकारी जितेन्द्र सिंह द्वारा महात्मा गांधी सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्भीक ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन 2022 व्यय अनुवीक्षण टीमों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रत्याशी से नामांकन दिनांक से मतगणना की दिनांक तक का व्यय प्रस्तुत करना होगा जिसके लिए निश्चित प्रारूप, रजिस्टर, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक प्रत्याशी से निर्वाचन व्यय हेतु पृथक खाता खोलना होगा किसी भी प्रकार प्राप्त धन निजी अथवा चंदा इसी खाते में रखना होगा तथा इसी खाते से व्यय करना होगा। प्रत्येक व्यय का वाउचर (रसीद) प्रस्तुत करना होगा। किसी भी मद में 10 हजार से अधिक नकद व्यय नही कर सकते तथा नकद चंदा भी रुपये 10 हजार से अधिक नहीं प्राप्त कर सकते है। चंदा देने वाले व्यक्तियों का नाम और पते का अभिलेख प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक तथा फ्लाइंग स्क्वायड टीम तैनात की गई है। यह टीमें निश्चित प्रारूप पर प्रतिदिन विवरण रिटर्निंग आफिसर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। वीडियो व्यय टीम द्वारा प्रत्येक रैली/सभा में व्यय का संकलन प्रस्तुत लेखा टीम को दिया जायेगा जिसके आधार पर छाया प्रेक्षण रजिस्टर बनाया जायेगा। छाया प्रेक्षण रजिस्टर का मिलान प्रत्याशी के रजिस्टर के किया जायेगा। बैठक में निर्वाचन में व्यय सम्बन्धित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।