महराजगंज/रायबरेली: कुमार विश्वास ट्रस्ट की मदद से विख्यात कवि पंकज प्रसून की अगुवाई में चलाई जा रही मुहिम “आओ गांव बचाएं” के तहत ब्लाक महराजगंज के मऊ गांव में आठवें कोविड केयर सेंटर का पंकज प्रसून ने ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। इस सेंटर पर मऊ गर्बी गांव के जनता विद्यालय में में 2 बेडों का आइसोलेशन वार्ड खोला गया है। जिसमें कोविड के मरीजों के लिए इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत समेत ग्रामीणों भाजपा नेता विद्यासागर अवस्थी एडवोकेट, किसान रमाकांत अवस्थी नंबरदार, समाजसेवी रत्नेश अग्निहोत्री, समाजसेवी दुर्गेश शुक्ला, कांग्रेसी नेता दिनेश मिश्रा ने विश्वास ट्रस्ट और “आओ गांव बचाए” मुहिम कार्यक्रम के संचालक पंकज प्रसून के प्रति आभार जताया है। आपको बता दें कि, कोविड केयर सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए पंकज प्रसून ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि, जल्द ही इस सेंटर को राशन किट, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि, विश्वास ट्रस्ट द्वारा देशभर में स्थापित सेंटरों की तरह यह सेंटर भी भविष्य में मिसाल कायम करेगा। इस सेंटर के प्रभारी के रूप में समाजसेवी नीतू अवस्थी ने पंकज प्रसून के प्रति आभार जताते हुए कहा कि, जिस तरह से उन्होंने सुदूर ग्रामीण अंचल के मऊ गांव को चुनकर सेंटर के लिए चुनाव किया है, इसके लिए हजारों हजार क्षेत्रवासी उनके प्रति सदैव आभारी रहेंगे। मौजूद ग्रामीणों ने समाजसेवी नीतू अवस्थी की भी सराहना करते हुए कहा कि, सेंटर संचालन के लिए उन्होंने मूलभूत सुविधाएं जुटाकर सराहनीय कार्य किया है।
इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक शिवसागर अवस्थी एडवोकेट एंव गांव के रहने वाले ज्योति प्रकाश अवस्थी एडवोकेट संरक्षक किसान हिंदू फौज, अग्रणी व्यवसाई अमरेश अवस्थी, सर्वेश अवस्थी एडवोकेट, राजेश सिंह, दीपू तिवारी, राहुल सिंह, रितेश दुबेदी, अमरीश मिश्रा, अमित तिवारी, क्षितिज अवस्थी, गौरांग अवस्थी, प्रखर अवस्थी, निखर अवस्थी, राजू लोधी, कृपा शंकर प्रजापति, कुलदीप द्विवेदी आदि ने कुमार विश्वास और पंकज प्रसून को सेंटर खोलने के लिए उनके गांव के चुने जाने पर गहरी खुशी जताते हुए आशा व्यक्त की है कि, इससे मऊ सहित आसपास के गांवों को बहुत बड़ी सुविधा की प्राप्ति होगी। ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कवि पंकज प्रसून ने बताया कि, विश्वास ट्रस्ट की कोविड केयर किट में आइवरमेकटिन, पेरासिटामोल, डॉक्सीसाइक्लिन, pantop-d, जिंकोविट, विटामिन सी, विटामिन डी, कफ सिरप और हैंड सेनीटाइजर की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर पर ऑक्सीमीटर जरूरत पड़ने पर कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, वैपराइजर, मास, बेड उपलब्ध रहेंगे। साथ ही केयर सेंटर पर ऑनलाइन देश के जाने माने चिकित्सकों जिनमें भोपाल से पदम श्री डॉ ज्ञान चतुर्वेदी, पीजीआई से डॉक्टर ज्ञानचंद, राजीव दिक्षित हॉस्पिटल से डॉक्टर दीनानाथ पटेल, एनबीआरआई से डॉक्टर संजीव ओझा एवं मनोचिकित्सक डॉ नेहा श्रीवास्तव आवश्यकता पड़ने पर परामर्श के लिए मौजूद रहेंगे। इस प्रकार से इस सेंटर को विधिवत संचालित किया जा रहा है। ताकि कोविड महामारी से गांव में अब और लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। क्षेत्रभर में पंकज प्रसून की इस लोक कल्याणकारी मुहिम “आओ गांव बचाएं” प्रयास की लोग मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं।