रायबरेली:ई-रिक्शा चालकों की मनमानी सवारियों की जान जोखिम में



डलमऊ (रायबरेली):सड़कों पर फर्राटा भर रहे ई रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते आय दिन सवारियों की जान जोखिम में रहती है आए दिन मारपीट की घटनाएं तो आम बात हो गई सवारियां बैठाने को लेकर आपस में कहासुनी व मारपीट की कई घटनाएं घटित हो चुकी है तादाद से ज्यादा सवारियां बैठाकर ड्राइविंग करना रिक्शा चालकों की मनमानी में शामिल हो गया इन्हें किसी का भय भी नहीं है मुराई बाग से सलोन रोड पर चलने वाले ऐसे आधा दर्जन ई रिक्शा चालक आए दिन सवारियों के साथ मनमानी करते हैं जिससे जान का खतरा भी बना रहता है मुराई बाग में कई ऐसे ई रिक्शा चालक हैं जो मुराई बाग से कुटिया चौराहा बनापार पड़रिया तक सवारियां ढोने का काम करते हैं और दिन भर फर्राटा भरते रहते है बेतरतीब तरीके से सवारियां बैठाकर ड्राइविंग करना इनकी आदत में शामिल हो गया स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी इसमें भय नहीं है शुक्रवार को एक ऐसे ही ई रिक्शा चालक की तस्वीर कैद हुई जो एक महिला की गोद में बैठकर खतरनाक तरीके से ई रिक्शा चला रहा था यह कोई नया मामला नहीं है आए दिन ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती इन्हीं सड़क सुरक्षा सप्ताह की भी जानकारी नहीं होती है ।