लालगंज /रायबरेली: लालगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चचिहा में प्रधानाध्यापक का पद खाली होने के चलते सभी गतिविधियां ठप थी जिसको लेकर गांव की महिलाओं और बच्चों ने गुरुवार को स्कूल का गेट बंद करके प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे खीरों खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार व जिला मुख्यालय के अधिकारी वीरेंद्र कनौजिया ने लोगों को समझा-बुझाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया और विद्यालय का गेट खुलवा कर शिक्षा व्यवस्था चालू कराया। उल्लेखनीय है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस स्कूल की ही शिक्षिका बीनू सिंह परिहार को प्रधानाध्यापिका नियुक्त किया था लेकिन बीनू सिंह परिहार ने प्रधानाध्यापिका का पद लेने से इनकार कर दिया जिससे मिड डे मील ,राशन वितरण ,वजीफा, कक्षा 5 उत्तीर्ण विद्यार्थियों की टीसी आदि के कार्य प्रभावित थे जिस से नाराज लोगों ने बुधवार को स्कूल का घेराव किया । धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। बीएसए ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भेज कर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शीघ्र ही विद्यालय में प्रधानाध्यापिका की नियुक्ति की बात कही है।