रायबरेली-बिजली विभाग की लापरवाही से लाइन मैन गंभीर रूप से झुलसा जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।

रायबरेली में खंभे पर चढ़कर विद्युत लाइन की फाल्ट ठीक करते समय बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैन गंभीर रूप से झुलसा जिला अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया लेकिन पहुंचे ठेकेदार ने गंभीर हालत देखते हुए एक निजी हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया है
आपको बता दें कि आज दिनांक 22 जुलाई 2023 दिन शनिवार को समय करीब 3:00 बजे रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र के गुलाबगंज में खंभे पर चढ़कर बिजली की फाल्ट ठीक करते समय एक लाइनमैन उस समय झुलस गया जब वह विद्युत लाइन की फाल्ट ठीक कर रहा था प्राप्त जानकारी अनुसार पता चला है कि फाल्ट ठीक करने से पहले उसने शटडाउन लिया हुआ था लेकिन लेकिन अचानक फीडर पर बैठे अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा लाइन को चालू कर दिया गया जिससे लाइनमैन को करंट का जोरदार झटका लगा और वह नीचे गिर गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन रायबरेली के जिला अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ठेकेदार ने उसे एक निजी हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती किया जहां उसका इलाज किया जा रहा है इस संबंध में बिजली विभाग के उच्चाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा जिस कारण अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस घटना के मामले में क्या कार्यवाही की जाएगी