रायबरेली:बीमारी व मानसिक अंसतुलन होने के चलते पूर्व प्रधान अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

लालगंज रायबरेली।मेड़ौली ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान ने रविवार की सुबह लंगभग 3 बजे गोली मारकर आत्महत्या कर ली । सुबह ग्रामीणों को जानकारी होने पर हड़कम्प मच गया । मृतक पूर्वप्रधान के बेटे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जांचकर शव को कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम को सूचना दी
मेड़ौली ग्राम पंचायत के पूर्वप्रधान जयकिशुन चौधरी (55) स्व0 देवतादीन चौधरी की बेटी पूजा चौधरी ने बताया कि उसके पिता ने पहली शादी उन्नाव के भदनांग गांव में की थी । उससे बड़ी बहन गीता के जन्म लेने के बाद माँ की मौत हो गयी । दूसरी शादी मोहिउद्दीनपुर में की थी । उनसे भी बड़ी बहन आरती के जन्म के बाद उनकी भी मौत हो गयी । तीसरी शादी गुरुबक्सगंज क्षेत्र के कोरिहर निवासी सियावती से की थी । सियावती ने बेटी पूजा (25) व बेटा सुमित (24) को जन्म दिया । लेकिन दो वर्ष पूर्व सियावती की भी बीमारी के कारण मौत हो गयी । तभी से जयकिशुन चौधरी का मानसिक संतुलन खराब रहता था । इसी दौरान उनको फालिस का दौरा पड़ गया और वह शारीरिक रूप से असमर्थ हो गए । बेटा सुमित दुबई में नौकरी करता है । बेटी पूजा अपनी दादी रामेश्वरी के साथ लखनऊ में रहकर कानून की पढ़ाई कर रही है । दोनों बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है । वह मेड़ौली में अपने घर पर अकेले रहते थे । उनकी देखरेख के लिए उनकी एक रिश्तेदार रहती है । रविवार की सुबह लंगभग 3 बजे अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली । सुबह लंगभग 7 बजे ग्रामीणों को जानकारी होने पर हड़कम्प मच गया । मृतक के बेटे सुमित की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी सूचना भी दी है । इस घटना से सभी परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

पत्रकार: सर्वोदय मौर्य