रायबरेली:मौसम के बिगड़े मिजाज से जनजीवन अस्त व्यस्त



पिछले कई दिनों से बिगड़े मौसम के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार रुक रुक रुक कर हो रही बारिश से लोगों के काम धंधे एवं व्यापार ठप हो गए हैं। वही किसानों के लिए लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश चिंता बढ़ा रही है किसानों का कहना है कि यदि बारिश नहीं रुकी तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी पिछले कई दिनों से आसमान में छाई बदली और रुक-रुक कर हो रही बारिश से आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है लगातार हो रही बारिश के कारण लोग घरों में ही दुबके हुए हैं। बाजारों में रौनक कम दिखाई पड़ रही है पिछले कई दिनों से धूप नहीं निकलने कि कारण गीले कपड़े भी नहीं सूख पा रहे हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है नगर व गांवों में ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। हालांकि लगातार हो रही बारिश के कारण बहुत मुश्किल से लोग अलाव के लिए लकड़ी आदि की व्यवस्था कर पा रहे हैं गांव से लेकर शहर तक पानी दिखने लगा खेतों व नालों की स्थिति से ऐसे लग रहा है। जैसे सावन का महीना चल रहा है गांव की कच्ची सड़क कीचड़युक्त हो गई हैं। जिससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा है वही पक्की सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। जिस में बारिश का पानी एकत्र हो रहा है और सड़कें खराब हो रही है लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकानों के गिरने की संभावनाएं बढ़ जा रही हैं। लगातार बारिश के कारण जलभराव की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है।