रायबरेली:सरकारी जमीन पर दबंग ग्रामीण लगाते घूर



रायबरेली सरेनी एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ व देश के प्रधान मंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत अरबो रुपए का भरी भरकम बजट खर्च कर रहे हैं तो वही जिम्मेदार उनके कार्यों में पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ताजा मामला सरेनी विकाश खण्ड के मलके गांव से संबंधित जहां के ग्राम प्रधान एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे साफ साफ कहा जा रहा हैं की हमारे गांव के कुछ ग्रामीण जबरन ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है और घनी आबादी के बीच में घूरा भी डाल रहे है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब ग्राम प्रधान को सब कुछ पता है लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक अवैध घूरे को क्यो नही हटवाया गया जो की ग्राम प्रधान की कार्य शैली पर एक प्रश्नवाचक चिन्ह बन रहा हैं फिल हाल बारिश होने के बाद उस पूरे इलाके में हालत बहुत ही खराब हो गये हैं वहां पर फैली गंदगी के कारण पास पड़ोस के रहने वालों का बहुत ही बुरा हाल है प्राण घातक बीमारियां उस मोहल्ले में जन्म ले रही लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदार अपनी कुंभकरणीय नींद सोने में व्यस्त हैं अब ऐसे में देखना हम या होगा की इस खबर के प्रकाशित होने पर कार्यवाही होती हैं या फिर इसी तरीके से गंदगी का अंबार लगा रहेगा और कब तक प्राण घातक बीमारियां जन्म लेंगे जो कि आगे आने वाला समय बताएगा।