रायबरेली : चौथे अस्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के ऊपर डाक्टरो का कहर



लालगंज। जनपद रायबरेली के लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरबक्शगंज थाने क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले ग्राम पिपरी मजरे गोझरी के पत्रकार विजय प्रताप सिंह एवं राम प्रकाश के बताएं अनुसार वह एक विशेष काम से लालगंज आए थे तभी साथी पत्रकार राम प्रकाश की अचानक तबीयत बिगड़ती है, और वह इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचते हैं, राम प्रकाश इलाज हेतु पर्चा बनवाकर डॉक्टर के पास पहुंचते हैं साथी पत्रकार इस दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देखते हैं कि कई मरीजों को बाहर की दवा लिखी जा रही है वह भी करीब एक हजार से लेकर 1500 रूपए तक की। जिसको लेकर पत्रकार ने बाहर से लिखी जा रही दवाओं के संदर्भ में डॉक्टर गौरव पांडे से बात चीत करनी चाहिए परंतु डॉक्टर को यह बात उनकी अच्छी नहीं लगी, मामला इतना बिगड़ गया की डॉक्टर गौरव पांडे क्रोध में आ गए और अपने साथी डॉ0 सत्यजीत सिंह एवम अन्य साथियों के साथ पत्रकारों पर हमला कर दिया, हमला इस कदर था कि पत्रकारों को अपनी जान बचाने हेतु वहा से भागना पड़ा,वही पीड़ित की माने तो डॉक्टरो ने पहले दौड़ा-दौड़ा कर मारा साथ ही इसी दौरान साथी राम प्रकाश उनके हाथ में आ गए जिसको कमरे में बंद कर बेरहमी से डॉक्टरो एवं उनके अन्य साथियों ने मार मार कर पस्त कर दिया।

यह तो शुक्र है कि पुलिस ग्रस्त करते हुए अस्पताल पहुंची जहां पर पीड़ित विजय प्रताप सिंह ने उनसे अपने साथी पत्रकार को छुड़ाने हेतु मदद मांगी, पुलिस ने मामले को देखते हुए बखूबी अपनी सकारात्मक कार्य शैली से डॉक्टरो के चंगुल से पीड़ित पत्रकार को कमरे से छुड़ाया और मामला शांत करवाने का प्रयास किया तत्पश्चात पीड़ित पत्रकारों ने अपने अन्य पत्रकार साथियों से संपर्क कर लालगंज कोतवाली पहुंच कर अपने साथ हुई घटना के संदर्भ में लिखित शिकायती पत्र देकर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह से पूरे मामले को निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की। वहीं थाना प्रभारी श्री सिंह ने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच कर, मामले में लिप्त सभी दोषियों पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment