रायबरेली : होठ लाली लगाकर न घुमा करो, गोरे गोरे गालो पे भी टैक्स लग जायेगा राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने शानदार प्रस्तुति दी,


जगतपुर (रायबरेली) – कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय के क्रीड़ांगन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने शानदार प्रस्तुति दी,
कार्यक्रम की शुरुआत माँ वीणापाणि के चित्र पर ब्रह्मचारी जी महाराज के द्वारा माला पहना कर तथा धूप दीप के साथ शुरू हुई, तत्पश्चात सीतापुर मिश्रिष से पधारे गीतकार जगजीवन मिश्र की वाणी वंदना से की गयी,
जिसके बाद अमेठी से आये युवा हास्य कवि दीपेन्द्र तनहा ने पढ़ा,
सुन भैया सुन नयी नयी दुलहिनि कै नवा नवा गुन,
कानपुर से आये गीतकार जयराम जय ने अपनी रचना से गाँव का दृष्य लोगों के दिलो तक पहुंचाया उन्होंने पढ़ा
गांवों की चौपालो ने बतियाना छोड़ दिया,
इसीलिए तो खुशियों ने मुस्काना छोड़ दिया,,
प्रतापगढ़ से आये ओज कवि लवलेश यदुवंशी ने श्रोताओं में जोश भरते हुए पढ़ा,
वो अपनी प्रेमिका को गिफ्ट मोबाइल तो दे आये,
मगर घर में पड़ी माँ को कभी साड़ी न दे पाये,,
हास्य कवि संदीप शरारती ने लोगों को गुदगुदाते हुए पढ़ा,
कांग्रेस बसपा का ऊपर नहीं उठ सका ग्राफ,
योगी जी की खोपड़ी जैसे सपा हो गयी साफ,,
सीतापुर से आये गीतकार जगजीवन ने पढ़ा
मेरे सरकार हम तुम तड़पते भी हैं,
तुम रिया और हम यूरिया के लिए,,
लखनऊ से आये ओज कवि योगेश चौहान ने पढ़ा
बैरियो की छाती पे तिरंगा चक्र वाला चिंह,
पूरा पूरा गोदने की है मेरी परम्परा,,
उन्नाव से आई कवियत्री प्रियंका शुक्ला ने अपने गीतों से शमां बाध दिया,
उन्होंने सुनाया
यहाँ पर दिल में रह के लोग दिल को तोड़ देते हैं,
किसी के दिल में रहने का किराया कौन देता है,,
बाराबंकी जनपद से आये संचालन कर रहे रामकिशोर तिवारी जी ने सुनाया
उस भगत सिंह नरनाहर के चरणों में शीश झुकाता हूँ,
उस महासूर्य की पूजा में छोटा सा दिया जलाता हूँ,,
प्रयागराज से आये हास्य कवि बिहारी लाल अंबर ने सुनाया,
होठ लाली लगाकर न घुमा करो,
गोरे गालो पे भी टैक्स लग जायेगा
इसके अलावा कवि जमुना प्रसाद पाण्डेय ने पढ़ा,
मोहब्बत जबसे टीवी चैनल फर आय गै,
लड़का बदनाम होयगा मुन्नी बदनाम होयगै,,
अध्यक्षता वरिष्ठ कवि नागेन्द्र सिंह ने किया
इस मौके पर राजकुमार सोनी, राकेश पाण्डेय, जय प्रकाश सिंह, दिनेश चौधरी, विनय पाण्डेय, राजेश त्रिवेदी, राजन मिश्र, राकेश मिश्र, मांटू अग्रहरि, केशव अग्रहरि, राजाराम आदि लोग मौजूद रहे।