लालगंज /रायबरेली।लालगंज तहसील सभागार मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पहुंचे सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह,डीएम वैभव श्रीवास्तव,एसपी श्लोक श्रीवास्तव ने जनता की समस्याओं को सुनकर 9 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया और अन्य मामलों को सम्बंधित विभागों को देकर एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के निर्देस भी दिया।तहसील दिवस मे एक रोचक मामला भी पहुंचा,जिसमे उगाभाद निवासी ओमप्रकास पुत्र सियाराम ने डीएम को बताया कि वो अविवाहित है,इसके बावजूद उसके परिवार रजिस्टर मे पत्नी के रूप मे राजकुमारी और पुत्री के नाम पर गीता देवी का नाम दर्ज हो गया है।सिकायत के बावजूद ठीक नही किया जा रहा है।डीएम ने खंड विकास अधिकारी लालगंज को तीन दिन के अन्दर समस्या के निस्तारण का आदेस दिया है।उदवामऊ की श्रीमती रेनू पत्नी छेदीलाल ने तहसील दिवस मे गुहार लगाते हुये आवास निर्माण के बाबत भूमि दिलाये जाने की मांग की।महिला की माने तो उसके खाते मे प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा आ गया है लेकिन भूमि न होने के चलते निर्माण नही हो पा रहा है।अम्बरपुर के वीरेन्द्र,संगठा आदि ने गांव मे सौर ऊर्जा से संचालित पानी सप्लाई की टंकी को ठीक कराने की मांग की।रणगांव निवासी राधेष्याम कुषवाहा ने गांव की ऊसर,बंजर व तालाबीय भूमि से अवैद्य कब्जा हटाये जाने की गुहार लगायी।इस मौके पर एसडीएम विजय कुमार,सीओ अंजनी चतुर्वेदी,तहसीलदार ज्ञान प्रकास,प्रभारी निरीक्षक इन्द्रपाल सेगर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।