रायबरेली: डीएम व एसपी ने डलमऊ एसडीएम के साथ बाढ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण



डलमऊ रायबरेली : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार दर्ज हो रही वृद्धि के चलते गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गंगा नदी का पानी आबादी के चारों ओर पहुंच गया है । वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग दहशत में हैं, गंगा नदी का जलस्तर आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया है अब ग्रामीण भी परेशान हैं। गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने की वजह से सैकड़ों बीघे धान,परवल, पशुओं का चारा,हरि सब्जी, सहित अन्य जल मग्न होकर नष्ट होने की कगार पर पहुंच रही हैं
गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार करने के बाद गुरुवार को डीएम वैभव श्रीवास्तव, एसपी श्लोक कुमार, एसडीएम अंशिका दीक्षित कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों ने गंगा कटरी क्षेत्र की चक मलिक भीटी जहांगीराबाद जमाल नगर मोदीपुर आज गांव का निरीक्षण किया तथा तहसील क्षेत्र के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने अभी बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए सुरक्षित स्थान को चिन्हित किया जाए और वहां पर बिजली पानी एवं सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएं। डलमऊ तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चक मलिक भीटी, जहांगीराबाद, मोहद्दीपुर,पुरे रेवती,खपराताल,पूरे नया, सहित आसपास के अन्य गांव का निरीक्षण किया।
कस्बे के साथ-साथ बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के अंबाह बबुरा खतरा ताल जहांगीराबाद आदि गांव में आबादी क्षेत्र के चारों तरफ गंगा नदी का पानी पहुंच गया है जिससे ग्रामीणों में विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियां
फैलने और जहरीले जंतु का भय सताने लगा है वही ग्रामीणों की सैकड़ों बीघा धान की कटी हुई फसल पानी से जल म होकर नष्ट हो चुकी है

तेजी के साथ बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर

पहाड़ी क्षेत्रों से छोड़े गए पानी की वजह से गंगा नदी के जलस्तर में एकाएक बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते 4 दिनों से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते गंगा नदी का जलस्तर लोगों के घरों को चपेट में ले ना प्रारंभ कर दिया है। जिस तरह गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है उससे साफ प्रतीत होता है कि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचने को बेकरार हैं। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार को स गंगा नदी का जलस्तर 98 . 900 मीटर नापा गया केंद्रीय जल आयोग के अनुसार जल स्तर 4 घंटे में 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है
तहसीलदार डलमऊ अभिनव पाठक ने बताया कि गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण धान की कटी हुई फसल को किसानों के घर पहुंचाने के लिए नाव की व्यवस्था की गई है और वही लगातार जल स्तर में हो रही वृद्धि के चलते ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए व्यवस्था की जा रही है ।