रायबरेली:जिला जज ने सेशन हाउस रायबरेली में किया वृक्षारोपण

रायबरेली, 22 जुलाई 2023

  उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ निर्देशानुसार व माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा सेशन हाउस रायबरेली में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री तरुण सक्सेना द्वारा वृक्षारोपण किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। विकास एवं प्रकृति के संतुलन के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह यथासम्भव अधिक से अधिक वृक्षों को लगाए। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश सतीश कुमार त्रिपाठी व अन्य अपर जनपद न्यायाधीशगण त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभात कुमार यादव, आलोक कुमार सिंह, रचना सिंह, विद्याभूषण पाण्डेय, राकेश कुमार तिवारी, अमित कुमार यादव, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार, अपर जिला जज विमल त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह-प्रथम, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिल्पी रानी, अभिनव जैन, सतीश कुमार मगन, सुमित कुमार, सूर्यभान कुमार वर्मा व अन्य न्यायिक अधिकारीगण व जिला वन अधिकारी आशुतोष जायसवाल व अन्य अधिकारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर एस0डी0ओ0 अविनाश पाण्डेय, मयंक अग्रवाल, रेन्जर अशोक कुमार श्रीवास्तव, यूनूस खान डिप्टी रेन्जर, संजय सिंह फारेस्टर व अन्य वन अधिकारी उपस्थित रहे।
—————00000—————-