रायबरेली : जिला जज ने जिला कारागार का किया गया निरीक्षण जिला जज अब्दुल शाहिद ने जेल की महिला बैरक में बने नवीन अस्पताल का फीता काटकर किया उद्घाटन
रायबरेली 15 दिसम्बर, 2021 जनपद रायबरेली के जिला जज अब्दुल शाहिद व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित जनपद अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा जिला कारागार, रायबरेली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला जज द्वारा जेल की सभी बैरकों का निरीक्षण किया गया तथा कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी गयी। इस दौरान जेल में जेल की महिला बैरक में बने नवीन अस्पताल का उद्घाटन भी जिला जज द्वारा फीता काटकर किया गया। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो भी बन्दी जिला कारागार में आ रहे है उनकी जाँच कराकर उन्हें मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण में कुल 1367 बन्दी निरुद्ध बताये गये। जेल अधीक्षक को जिला जज द्वारा 5 साल से अधिक से निरुद्ध विचाराधीन बन्दियों की सूची उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया गया ताकि इन बन्दियों के वाद का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिल्पी रानी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली सुमित कुमार, जेल अधीक्षक अविनाश गौतम, डिप्टी जेलर वंदना गौतम, डिप्टी जेलर कुंवर वीरेन्द्र विक्रम सिंह, डिप्टी जेलर अनिल कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे।