रायबरेली: जलभराव के कारण लोगो को आने जाने में हो रही दिक्कत

ऊँचाहार/ रायबरेली। एनटीपीसी से प्रभावित फरीदपुर गाँव के मुख्य रास्ते पर बारिश होने से जल भराव है जिसके कारण ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते से गुजरकर जाने को विवश हैं। बात दें कि यह बदहाल मार्ग एनटीपीसी से प्रभावित गाँव में आता है यही नहीं यहाँ से परियोजना की दूरी बस चन्द कदम की है। सूचना पर भी अबतक कोई कार्यवाही नही हुई, विकास कार्यों की उस वक़्त पोल गई जब गुरुवार को पत्रकारों की एक टीम फ़रीदपुर गाँव में पड़ताल के लिये जा पहुँची जहाँ गाँव का मुख्य मार्ग पर जल भराव देखने की मिला यही नहीं यह मार्ग अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश में भी यदि मार्ग पर जलभराव हो जाता है यह विगत वर्षों से निरन्तर बनी हुई है। वहीं दो दिनों की बारिश ने विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान व आला अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई लेकिन आजतक यह मार्ग जैसे कि तैसे पड़ा हुआ जिस कारण गाँव के लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस बदहाल मार्ग पर एनटीपीसी के आला ऑफ़सर भी आँख मूँदे हुए हैं जबकि यह गाँव परियोजना के बेहद करीब है एनटीपीसी के प्रदूषण से प्रभावित है