रायबरेली में रविवार को छुट्टी के दिन का फायदा उठाकर पुलिस की मिली भगत से विपक्षियों द्वारा किए जा रहे स्टे की जमीन पर निर्माण को लेकर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व सदर तहसील में पहुंचकर अवैध रूप से हो रहे निर्माण को रोके जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 दिन रविवार को समय करीब 5:00 बजे रायबरेली जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के छोटा घोसियाना के रहने वाले मोहम्मद आफाक ने बताया कि,उनकी जमीन मिल एरिया थानाक्षेत्र के गणेश नगर में है।जिसमें विपक्षी जब्बार द्वारा फर्जी तरीके से गाटो का बैनामा करवा कर जबरन निर्माण किया जा रहा है निर्माण करने से रोका गया तो विपक्षी मारपीट पर आमदार हो गए जिसकी शिकायत संबंधित थाना मिल एरिया में पहुंचकर की गई तो पुलिस थाने की पुलिस ने कहा कि जब तक सदर के उप जिला अधिकारी का आर्डर रोकने के लिए नहीं होगा तब तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी।जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र दिया और तहसील के संबंधित अधिकारियों को दिया क्षेत्रीय लेखपाल ने मामले को संज्ञान लेते हुए पीड़ित शिकायतकर्ता के प्रपत्रों को देखते हुए कार्य को रुकवाकर अगले दिन दोनों पक्षों को तहसील में सभी कागजातों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया।