डलमऊ/ रायबरेली- डलमऊ ब्लॉक क्षेत्र के 76 ग्राम सभाओं में कुल 934 वार्ड हैं. जिसने प्रत्येक वार्ड से सदस्यों के लिए नामांकन किया जाता है .जिससे ग्राम सभा में विकास के लिए प्रत्येक वार्ड के सदस्य ग्राम प्रधान से प्रस्ताव रखतें हैं .जिससे उस गली मोहल्ले में विकास का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा किया जाता है. वैसे जानकारों की माने तो ग्राम प्रधान अपने हिसाब से ग्राम सभा में विकास करता है. जिसमें वार्ड सदस्यों की कोई अहम भूमिका नहीं रहती है. जिससे लोगों का वार्ड सदस्यों से मोह भंग नजर आता दिख रहा है. डलमऊ विकासखंड में 76 ग्राम सभाओं में से 934 वार्ड में 261 वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन नहीं किया गया है. वही एडीओ पंचायत डलमऊ श्रवण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डलमऊ विकासखंड के 261 खाली वार्ड सदस्यों का चुनाव शासन के आदेश के अनुसार चुनाव बाद भरे जाएंगे.