पौष माह की पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ के विभिन्न घाटों पर आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई वहीं पर घाटों के किनारे स्थित मंदिरों व शिवालयों में पूजा अर्चना करते हुए मन्नते मांगी सोमवार को पौष माह की पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ के सड़क घाट, वीआईपी घाट, पथवारी घाट, रानी शिवाला घाट, सहित दर्जनों घाटों पर सुबह से ही लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुंच गए कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों ने गंगा में स्नान किया दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद मंदिरों एवं शिवालयों में पूजा अर्चना करते हुए मन्नते भी मांगी कड़ाके की ठंड होने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में घाटों पर स्नान करने के लिए पहुंचे व तीर्थ पुरोहितों को दान भी दिया। पौष माह की पूर्णिमा का विशेष महत्व है मकर संक्रांति के बाद पढ़ने वाली इस पूर्णिमा पर लोग विशेष महत्व देते हैं। कड़ाके की ठंड को देखते हुए क्षेत्रीय प्रशासन व नगर पंचायत के द्वारा ठंड से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे
लोग ठंड में सिकुड़ते रहे अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई थी जिसको लेकर आए हुए श्रद्धालुओं में नाराजगी भी देखने को मिली।