रायबरेली/ ऐहार – बाबा बालेश्वर मंदिर में आज भक्तों का दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उमडॉ जनसैलाब। हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शिव की बरात महाशिवरात्रि के दिन एक मार्च को निकलेगी। मान्यता है कि महा शिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव व मां पार्वती दाम्पत्य सूत्र में बंधे थे। लोक परंपरा के तहत ही बाबा बालेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शादी की सभी रस्में भी पूरी की जाती हैं। पिछले कुछ दिनों से विवाह की तैयारी शुरू हो चुकी है। मंदिर में दर्शन करने के लिए बाहर से भी लोग आते हैं।सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू रहा है।कोविड काल के बाद से इस बार प्रशासन ने मंदिर को खोलने के लिए अनुमति दे दी है। इस बार लोगों के चेहरों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है। यहां पर विशाल मेला भी लगता है। लोग खुले मन से बाबा भोलेनाथ की शादी में निमंत्रण देते हैं, जिसे शिव विवाह व मंदिर के विकास पर खर्च किया जाता है। मान्यता है कि बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने से इस दिन भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।