लालगंज/ रायबरेली ।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बहाई चौकी के तहत तहसील कोर्ट के द्वारा जारी किए गए स्टे के बावजूद सरहंगों के द्वारा जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जबकि पीड़ित किसान पप्पू पुत्र रामनाथ स्टे के कागजात लिए थाना कचहरी के चक्कर काट रहा है ।मामले की जानकारी देते हुए पप्पू मौर्या ने बताया कि उनके व प्रतिपक्षी प्रेम शंकर पुत्र सुर्जबली मौर्या के बीच जमीनी विवाद चल रहा है जिसका मुकदमा एसडीएम कोर्ट लालगंज में विचाराधीन है। एसडीएम कोर्ट से ही मामले में दौरान मुकदमा स्टे के आदेश पारित है। उसने स्टे का कागज बहाई चौकी इंचार्ज को दिया तो उन्होंने जहां स्टे का कागज लेने से इनकार कर दिया वहीं चौकी से भगा भी दिया ।पीड़ित पप्पू मौर्या ने मामले की शिकायत सीओ लालगंज से भी की है ।लेकिन अभी तक पीड़ित को न्याय नहीं मिल सका है। पीड़ित पप्पू मौर्या ने कहा है कि अगर थाने से न्याय नहीं मिला तो वह पुलिस अधीक्षक के दरबार में गुहार लगाएंगे।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य