लालगंज रायबरेली।कोतवाली लालगंज क्षेत्र के सेमरपहा गांव मे स्टे के बावजूद अवैद्य रूप से निर्माण कार्य हो रहा है।निर्माण कार्य को रोकवाने के लिये पीडित धुन्नीलाल सोनकर पुत्र जग्गू निवासी सेमरपहा तहसील,कचहरी के चक्कर काट रहा है।धुन्नीलाल ने हल्का लेखपाल से जब स्टे के बावजूद कार्य होने की सिकायत की तो लेखपाल ने यह कहकर स्टे का कागज फेक दिया कि इस तरह के स्टे तो रोज मुझे मिलते है।जबकि भूमि सम्बंधी विवाद मे दीवानी कोर्ट से यथा स्थिति का स्थगनादेस है।धुन्नी लाल सोनकर ने बताया कि सेमरपहा स्थित भूमि गाटा संख्या 1805 का मामला दीवानी कोर्ट मे जग्गू बनाम राकेस कुमार के नाम चल रहा है जिसमे कोर्ट से प्रतिपक्षीगणों को विवादित भूमि मे हस्तक्षेप करने से रोका गया है,जो कि आज भी प्रभावी है।उसने मामले की सिकायत अपर जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय थाने मे की है,लेकिन कोई सुनवायी नही हो रही है।मामले मे विपक्षीगणों के द्वारा बराबर हस्तक्षेप किया जा रहा है।धुन्नीलाल ने मामले की सिकायत पुनः कोर्ट मे करने की बात कही है।