सलोन विकास खंड क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत ना होने की वजह से सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने की वजह से बन सकती हैं किसी बड़े हादसे का शिकार जी हां आप को बता दे कि सलोन से जगत पुर राज्य मार्ग अब दे रही किसी बड़े हादसे का पंगाम लेकिन विकास खंड अधिकारी कान में तेल दाल कर बैठे है जैसे वो इंतजार कर रहे हो कि कोई बड़ा हादशा हो तो तभी हम सड़कों की मरम्मत कराये जैसे उन्हें इस हादसे कुछ मिलने वाला है जैसे कि आज कल सड़क की मरम्मत ना होने की वजह से हादसे होते रहते हैं एक और हो जाए गा तो इनका क्या चला जायेगा