रायबरेली: मुफ्त राशन किट बांटने को लेकर रायबरेली जनपद पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

रायबरेली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन किट बांटने को लेकर रायबरेली जनपद पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जहां एक तरफ जिले के विकास और विकास की योजनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की तो वहीं सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की खूब बखान की। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट के बचत भवन में आयोजित डिप्टी सीएम की प्रेस वार्ता के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर पत्रकारों ने कान्फ्रेंस का बहिष्कार कर बाहर चबूतरे पर बैठ गए थोड़ी देर बाद जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के हस्तक्षेप पर कुछ पत्रकार डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में शामिल हुए वहीं कुछ पत्रकार नाराज होकर वापस लौट गए। इस दौरान तमाम राजस्व विभाग समेत थाने से पीड़ित फरियादी भी बाहर शिकायती पत्र लिए खड़े दिखाई दिए। हालांकि डीएम ने सभी शिकायती पत्रों को लेकर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया है।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य