आज शनिवार के दिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दूरभाष के माध्यम से बछरावां विधायक रामनरेश रावत से बात की व उनके स्वास्थ्य व विधानसभा क्षेत्र में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली l इसके अलावा उन्होंने घर से ही लोगों की मदद करने की सलाह दी l
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने के नाते सभी लोग मिलते हैं l यदि आप बाहर निकलेंगे तो स्वयं आपको खतरा होगा ही बल्कि आपसे मिलने वाले सभी के संक्रमित होने का खतरा हो सकता है इसलिए घर से ही मोबाइल के माध्यम से लोगों की मदद करते रहे।
बछरावां विधायक ने बताया कि लगातार पिछले कुछ दिनों से घर से ही लोगों को हर संभव मदद कर रहा हूं लगातार जिले के उच्च अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से लोगों के इलाज में किसी भी प्रकार के कोई संसाधन की कमी ना हो इस पर लगातार उनसे संपर्क में रहता हूं, l
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि हम लोग जल्दी ही कोरोना को हराएंगे।विधायक जी के माध्यम से उन्होंने विधानसभा के सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग करते रहें भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें l जरूर कोरोना हारेगा और देश जीतेगा , इसके अलावा उन्होंने सभी नागरिकों से वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत स्वयं व अपने सभी परिचितों से टीका लगवाने की अपील की।
रायबरेली: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दूरभाष के माध्यम से रामनरेश रावत से बात की
