ऊँचाहार-कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज निवासी एक शख्स की पुत्री की शादी को लड़के पक्ष के लोगों ने महज दहेज में कार न मिलने के चलते शादी के तीन दिन पहले शादी करने से इंकार कर दिया,पीड़ित परिवार ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर गुहार लगाई है।
बाबूगंज बाजार निवासी सुदामा पटेल ने अपनी पुत्री वंदना पटेल की शादी क्षेत्र के रायपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव निवासी रामनरेश पटेल के लड़के विजय प्रकाश से तय की थी जो सेना में कार्यरत है।पिछले माह के 25 अप्रैल को तिलक व 30 अप्रैल को शादी की तिथि भी निर्धारित हो गई थी और घर में शादी की तैयारी भी चल रही थी और लड़की पक्ष ने शादी के सारे समान की खरीद भी कर ली थी लेकिन उस वक्त मामले में नया मोड़ आया जब लड़के पक्ष ने तिलक में दहेज के रूप में कार की मांग कर दी और लडक़ी पक्ष ने बेटी की शादी सकुशल हो जाये इसके लिए क्वीड कार की बुकिंग भी कर दी लेकिन लॉक डाउन होने के चलते तिलक के दिन कार की डिलवरी नहीं हो पाई जब लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने तिलक में आने के लिए मना कर दिया और उसके बाद 27 अप्रैल को लड़के विजय प्रकाश ने अपनी होने वाली पत्नी को फोन पर शादी करने में इनकार कर दिया और उसके बाद भी 30 अप्रैल के दिन लडक़ी पक्ष को फिर बारात के आने का इंतजार था लेकिन बारात नहीं आयी जिससे पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया।और पीड़ित परिवार ने आखिरकार कोतवाली में मामले की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है लड़के के पिता को थाने बुलाया गया था और लड़का सेना में होने के चलते वो ड्यूटी पर चला गया और लड़के के पिता ने दो महीने बाद शादी करने का लिखित आश्वासन भी दिया है।