लालगंज-रायबरेली। देश में बढ़ती मंहगाई के विरोध में विकासशील जनता पार्टी ने तहसील में बैलगाड़ी से प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। डीजल, पेट्रोल, रसोंईगैस के साथ खाद्य पदार्थों के शिखर पर पहुंची मंहगाई से ग्रामीणों टूटती कमर को ज्ञापन मंे दर्शाते हुए इस पर अंकुश लगाने की महामहिम राज्यपाल से मांग की गयी है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे विकासशील पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि सुरसा की तरह बढ़ती मंहगाई ने आमलोंगों के बजट को खराब कर दिया है। उज्जवला गैस के सिलेंडरों को भरवाने के लिए गरीबों के पास पैसे तक नहीं हैं। बढ़ती मंहगाई ने परिवार का जीवकोपार्जन करना कठिन कर दिया है। गांवों से भारी संख्या में बैलगाड़ी लेकर पहुंचे किसानो ने प्रदर्शन में भागीदारी की। प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य