रायबरेली: पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, हालत गंभीर



डलमऊ रायबरेली।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में अपराधीयों के हौशले इतने बुलंद हो गए हैं की आम आदमी की तो बात छोड़िए अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं क्षेत्र में दहशत फैलाने शोहरत कमाने के लिए अपराधियों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया वही पुलिस ने मामले मे मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की इतिश्री कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टिकैत गंज निवासी मोहित द्विवेदी पुत्र रामसेवक द्विवेदी एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार हैं। रविवार को श्रावण मास के सोमवार के दिन मंदिर एवं गंगा घाट पर जाकर समाचार संकलन कर रहे थे। इसी बीच मोहल्ला शेरनन्दाजपुर निवासी सुनील दत्त द्विवेदी, घनश्याम दत्त द्ववेदी, बलराम द्विवेदी ने बिना किसी कारण पत्रकार को भद्दी भद्दी गाली देने लगे जब पत्रकार ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उस पर लाठी-डंडों के साथ चाकू से भी हमला किया। पत्रकार गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, पत्रकार की पुकार सुनकर नदी में स्नान कर रहे हैं श्रद्धालुओं ने दौड़कर पत्रकार की जान बचाई। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल पत्रकार को आनन-फानन डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की इतिश्री कर दी है। इतना ही नहीं पुलिस ने मारपीट में शामिल उपरोक्त तीन दबंगों को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन दंबगो के विरुद्ध धारा 307 में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
बताया जाता है कि बीते जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दौरान संकट मोचन घाट से श्रद्धालुओं के कपड़े एवं पैसे चोरी हुए थे, चौकी इंचार्ज ने उपरोक्त दबंग उसको बुला कर पूछताछ भी की थी। इसी वजह से उपरोक्त दबंगों ने सोमवार को समाचार संकलन कर रहे पत्रकार को जान से मारने की नियत से उस पर हमला कर दिया। इससे पूर्व भी उपरोक्त दबंगों के विरुद्ध बाइक चोरी के और स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं के हुए पैंट शर्ट एवं मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस कई बार उपरोक्त से पूछताछ भी कर चुकी है।