लालगंज-रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लोकार्पित बाईपास एनएच व रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही का शिकार है। भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही से यह बाईपास लोकार्पण के बाद एक माह भी नही चल सका। पिछले लोकसभा चुनाव के ऐन मौके पर रेलकोच फैक्ट्री में आयोजित कार्यक्रम में टांडा-बांदा हाई वे पर लालगंज स्थित इस बाईपास का लोकार्पण किया था। लोकार्पण के एक माह बाद रेलवे लाइन पर बना पुल धंस गया जिसके कारण यह मार्ग बंद है। बंद मार्ग को पुनः शुरू करने के लिए ऐहार के पूर्व प्रधान राजकिशोर सिंह बघेल ने कई बार न केवल एनएच बल्कि रेलवे के अधिकारियों को पत्र भेजे गये लेकिन आज तक यह बाई पास चल नहीं सका। रेलवे के अधिकारी एनएच और एनएच के अधिकारी रेलवे के अधिकारियों को दोषी बता रहे हैं। बाई पास बंद होने से लालगंज के भीतर से भारी वाहनो की आमदरफ्त बढ़ने से आये दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है। वहीं दूसरी ओर हाई वे के नाम पर टोल टैक्स की वसूली जारी होने के बावजूद वाहन स्वामियों को आवागमन में भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है। पिछले तीन माह पूर्व रेलवे पुल के मरम्मत का कार्य शुरू हुआ था लेकिन फिर टाॅय-टाॅय फिस्स दिखाई दे रहा है