रायबरेली :डलमऊ तहसील प्रांगड़ होली मिलन समारोह का गवाह बना

डलमऊ तहसील प्रांगड़ होली मिलन समारोह का गवाह बना, जहां होली की मस्ती में सराबोर कार्यक्रम के आयोजक उपजिलाधिकारी ने शब्द रूपी रंगों से ,सभी उपस्थित अतिथियों और जनसमूह को मंत्रमुग्ध करते दिखे, इस कार्यक्रम की बागडोर की जिम्मेदारी के निभा रहे तहसीलदार ,उमेशचंद्र ने कार्यक्रम के समापन पर होली के त्योहार की मस्ती को पुनर्जीवित कर, अल्हड़ अंदाज को पूर्वांचली अंदाज में समेट कर, होली के रंगों को शब्दो का आकार देकर ,फ़ुहार उड़ाई तो कार्यक्रम में उपस्थिति मेहमान व दर्शकों के ठहाकों से पंडाल गूंज उठा। यहां
परिसर में रायबरेली जनपद से आई पूनम तिवारी ने गीत प्रस्तुत किए,कार्यक्रम के अंत मे तहसीलदार उमेश चंद्र ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी गणमान्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, वही कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी स्वयं उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा ने संभाली, कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ऊंचाहार आशीष मिश्रा, उपजिलाधिकारी लालगंज अजीत कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक अभिषेक वर्मा,नायब तहसीलदार,क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह,पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौर,पशु चिकित्साधिकारी सुरजीत सिंह, कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी,पार्षद पूनम तिवारी,भाजपा जिला महामंत्री दिनेश त्रिपाठी,कानूनगो प्रजापति ,लेखपाल राकेश गुप्ता,व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल सहित अन्य राजस्व कर्मचारी व दर्शकगण उपस्थित रहे.