रायबरेली: डलमऊ उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों को दिए दिशा निर्देश
डलमऊ रायबरेली: उप जिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार द्वारा आज मंगलवार को डलमऊ तहसील सभागार में विकासखंड डलमऊ और विकासखंड दीन शाह गौरा के कोटेदारों साथ बैठक कर 3 जून से होने वाले प्रथम वितरण में वितरण नियमों के अनुपालन के साथ-साथ राशन कार्ड धारकों के हाथ से टाइप करने के पश्चात थी ईपोस मशीन अंगूठा रखने के निर्देश दिए गए बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी विकासखंड डलमऊ के 84 कोटेदारों तथा दीन शाह गौरा विकासखंड के 47 कोटेदारों को मास्क और सेनीटाइजर वितरण करते हुए निर्देशित किया कि आगामी 3 जून से होने वाले वितरण के दौरान राशन लेने वाले धार को के हाथ सनराइज करने के पश्चात ही राशन का वितरण कराया जाए तथा यदि कोई राशन कार्ड धारक बिना मास्क लगाए पहुंचता है तो उसे मास उपलब्ध कराया जाए यही नहीं बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने सभी कोटेदारों को निर्देशित किया कि वितरण में किसी प्रकार की घटनाओं ली और निर्धारित रेट दर से अधिक धन वसूली ना किया जाए यदि कहीं इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।