डलमऊ/ रायबरेली- मेले से 1 दिन पूर्व शाम को जिलाधिकारी डलमऊ के वीआईपी घाट पर गंगा आरती कर मेले का उद्घाटन करते हैं लेकिन इस बार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव मेले से 1 दिन पूर्व सुबह ही मेला क्षेत्र पहुंच गए क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ घाटों का जायजा लिया मेला कोतवाली में पुलिस अफसरों के साथ बैठक करते हुए व्यवस्था की जानकारी ली बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी डलमऊ, प्रभारी निरीक्षक डलमऊ एवं उप निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए मेला कोतवाली में ड्यूटी के दौरान रहने वाले पुलिसकर्मियों के द्वारा मेले की निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
डलमऊ के वीआईपी घाट पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा गंगा आरती की गई जिसके साथ गंगा स्नान व मेले की शुरुआत कर दी गई तीर्थ पुरोहितों के द्वारा डलमऊ के वीआईपी घाट पर विशेष गंगा आरती की व्यवस्था की गई थी शाम लगभग 6:00 बजे जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव सीधे वीआईपी घाट पहुंचे और वहां पर विधि विधान के साथ गंगा आरती की इसके बाद मेला महोत्सव स्थल पर हवन पूजन का कार्य किया गया जिसमें मंत्रोचार के द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित ब्रजेश दत्त गौड़, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी डलमऊ राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव शामिल रहे इसके पश्चात डलमऊ महोत्सव की शुरुआत हुई जिस में आए हुए विभिन्न नाटक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
डलमऊ संवाददाता-योगेन्द्र मौर्य