रायबरेली: दबंगो द्वारा एक परिवार लोहे की रॉड व धारदार हथियार से हमला

ऊँचाहार/ रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के मास्टरगंज मजरे ऊंचाहार देहात में मामूली कहासुनी में दबंगों ने एक परिवार पर लोहे की रॉड व धारदार हथियार से हमला बोल दिया, घटना में एक अधेड़ समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, पड़ोसियों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है,जिसमें गंभीर रूप से घायल एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, वहीं पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
मास्टरगंज मोहल्ला निवासी मो इशहाक ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बुधवार की रात उसकी पड़ोसियों से मामूली बात पर कहासुनी हो गई, जिसमें पड़ोस के चार लोगों ने लोहे की रॉड व धारदार हथियार से पूरे परिवार पर हमला बोल दिया, घटना में मो इशहाक 50 वर्ष उनकी वसीमा बानो 46 व उनकी पुत्री साबिया 23 गंभीर रूप से घायल हो गई, पड़ोसियों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर रूप से घायल वसीमा बानो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ एम के शर्मा ने बताया कि मारपीट में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे जिसमें गंभीर रूप से घायल एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।