रायबरेली -CSC किसान मार्ट की सुविधा शुरू
रायबरेली -अब किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए भटकना नही पड़ेगा क्यो की किसान ई मार्ट के माध्यम से डायरेक्ट किसान सीएससी के माध्यम से अपने गांव के किसानों की तैयार फसल विदेशों में बेच सकते है जिसमे लोकल से अधिक अच्छा रेट मिलता है जिसके लिए जनपद में सभी केन्द्रों के माध्यम से ये सुविधा शुरू की जा चुकी है ये पंजीकरण किसानो के लिये निशुल्क है जिसमे किसान को कोई पैसा नहीं देना है सबसे पहले किसानो को अपना पंजीकरण करना होगा बाद में जो भी फसल की बिक्री करनी है उसको दर्ज करना है जिसके अनुसार बयार किसान से संपर्क करगे पंजीकरण के लिये किसान की डिटेल के साथ कुछ दस्तावेज भी अपलोड होंगे ,भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी केंद्रों के माध्यम से शुरू हो गयी है जिसमे सीएससी संचालक के माध्यम से किसानों को अपना फसल बेचने की सुविधा मिलती है ये इस योजना में पहले सीएससी संचालक को अपने पोर्टल पर जा कर अपना पंजीकरण करना होता है उसके बाद किसान के पास कितनी फसल बिक्री होनी है उसकी जानकारी दर्ज करनी होती है जिसके बाद सीएससी के माध्यम से जुड़े खरीद दार उसकी बोली लगते है बोली लगने के बाद एडवांस भुगतान किसान के खाते में किया जाता है जिसके बाद उस कंपनी का प्रतिनिधि मौके पर जा कर किसान की फसल को देखता है उस तौल करा कर देश या विदेश ले जाते है इस मे देश और विदेश दोनों जगह के खरीद दार होते है जिसमे किसान की अच्छा मुनाफा होता है फसल खरीद के बाद बाकी का पैसा किसान के खाते में भेजा जाता है इस योजना में किसान भुगतान शत प्रतिशत होता है क्यो की सीएससी एक विक्रेता की तरह मैनेज करता है पहले लोकल क्रेता किसान का पैसा समय से नही देते थे जिसको देखते हुए ये कदम उठाया गया है इस योजना में जनपद कई किसानों ने संचालको के माध्यम से अपना पंजीकरण कराया है, इस ई मार्ट के माध्यम से सीजन की फसल के साथ साथ सभी फसलो की बिक्री के लिये पंजीकरण किये जा रहे है ये पंजीकरण पूरी तरह से निशुल्क है जिसमे किसान को कोई पैसा नहीं देना है.