रायबरेली : कच्ची दीवार ढहने से मासूम समेत दंपति हुए घायल

ऊंचाहार। क्षेत्र के पूरे तुला मजरे सुदामा पुर गांव में घर की कच्ची अचानक दीवार जमींदोज हो गई। जिसमें खाना बना रही पत्नी समेत पति व उनके दो मासूम बच्चे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत नाजुक होने पर पति पत्नी दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गदा गंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे तुला मजरे सुदामा पुर गांव निवासी गंगा प्रसाद अपनी पत्नी सुखरानी के साथ मंगलवार को खेतों में धान की रोपाई का कार्य कर रहे थे। दोपहर में काम बंद होने की वजह से परिवार समेत घर वापस आये। और पत्नी कच्ची दीवाल पर रखे छप्पर के नीचे खाना बनानी लगी। पति सुखराम भी बच्चों के साथ वहीं बैठ कर आराम करने लगा। इसी बीच कोठरी की कच्ची दीवाल अचानक भरभरा का जमींदोज हो गई। जिसमें गंगाराम 40 वर्ष, उनकी पत्नी सुखरानी 38 वर्ष, दिव्या 4 वर्ष, तथा छोटा बेटा कार्तिकेय 2 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। और सभी घायलों को मिट्टी से बाहर निकाला। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से ऊंचाहार सीएचसी ले गए। जहां गंगाराम व उनकी पत्नी सुखरानी की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ एमके शर्मा ने बताया कि दीवार गिरने की वजह से घायल चार लोग सी अच्छी सी आए थे। जिनमें पति पत्नी की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य