रायबरेली: सही मायने में सफाई कर्मी है कोरोना योद्धा-व्यापार मंडल अध्यक्ष

महराजगंज: कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण ने जहां हर गतिविधियों पर विराम लगा दिया है, वहीं कोरोना काल में सफाई कर्मियों पर काम का अतिरिक्त बोझ आ गया है। नगर पंचायत महराजगंज में एक बार फिर डोर टू डोर सैनिटाइजेशन तथा सफाई का काम जोरों पर चलाया जा रहा है। सफाई कर्मी वास्तव में कोरोना योद्धा है। जो अपनी पीठ पर 15 किलो की केन बांधकर नगर के सभी वार्डों में सुबह से शाम तक सैनिटाइजेशन का काम करते रहते हैं।
आपको बता दें कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में नगर पंचायत महराजगंज की तरफ से प्रमुख बाजार व मार्गों की सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है। यही सफाई कर्मचारी सुबह व दोपहर तथा शाम को काम कर रहे हैं। पिछली बार भी तेजी से बढ़ते कोरोना काल के दौरान सफाई व्यवस्था चालू की गई थी।
महराजगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल ने बताया कि, संकट की इस घड़ी में सफाई कर्मचारियों का योगदान सराहनीय है। इस समय सफाईकर्मी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा है, सफाईकर्मी चाहे सफाई अथवा सैनिटाइजेशन का काम हो चाहे कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार कराने की, मृतकों के स्वजन की भूमिका निभा रहे हैं। महराजगंज नगर पंचायत के सफाई कर्मी वास्तव में कोरोना योद्धा है। अपनी पीठ पर 15 लीटर का केन बांधकर नगर पंचायत के विभिन्न वर्णों में सैनिटाइजर करते नजर आ रहे हैं। विदित हो कि, इनके कार्य से प्रभावित होकर व्यापार मंडल महराजगंज के अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, रामजी वर्मा, विनायक जायसवाल ने सभी कोरोना योद्धाओं को मास्क पहनाकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया है। इसके साथ साथ इन्हें भारी मात्रा में साबुन और मास्क भी प्रदान किए हैं।