रायबरेली: एक सप्ताह से नेटवर्क बाधित होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ऊँचाहार: क्षेत्र के जमुनापुर चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पिछले एक सप्ताह से नेटवर्क बाधित होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में क्षेत्र के करीबन 50 हजार उपभोक्ताओं के चालू ,बचत व ऋण खाते हैं वहीं पिछले एक सप्ताह से नेटवर्क बाधित होने से बैंक का कामकाज चौपट है और उपभोक्ताओं की भी जमा निकासी पूरी तरह ठप है, जिससे उनको खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वहीं बैंक आये उपभोक्ता सूरज, कुंजबिहारी शुक्ला ,सियाराम अग्रहरि,आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि वो पिछले दो दिनों से बैंक आ रहे है लेकिन नेटवर्क बाधित होने के चलते कोई काम नहीं हो पा रहा है। इस बावत बैंक अधिकारी अंजली ने बताया कि हमारे यहां बैंक में बीएसनल व एयरटेल कम्पनी के नेटवर्क से कार्य होता है जो बीते एक सप्ताह से तकनीकी खराबी के चलते बाधित है हमारे द्वारा प्रतिदिन मुख्य शाखा में इसकी जानकारी ईमेल के जरिये दी जा रही है नेटवर्क में सुधार होते ही सेवायें सुचारू रूप से चालू हो जाएंगी।