डलमऊ/ रायबरेली: विकासखंड डलमऊ के भीरा गोविंदपुर में क्षेत्र पंचायत द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन संबंधित ठेकेदार के द्वारा जमकर मनमानी बरती जा रही है। मांगों को दरकिनार करते हुए नाले का निर्माण हो रहा है जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी भी बनी हुई है। विकासखंड डलमऊ के भीरा गोविंदपुर में क्षेत्र पंचायत के द्वारा जल निकासी के लिए नाले का निर्माण चल रहा है। संबंधित ठेकेदार के द्वारा मांगों को दरकिनार करते हुए डोम दर्जे की पीली ईंटों से निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी अंजान बने हुए है लाखों रुपए की लागत से हो रहे नाले के निर्माण में धांधली बरती जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी देखने को मिली है। ग्रामीण रामकिशुन, छेदीलाल, रामसजीवन, दिलीप, विजय, शिव शंकर का कहना है। कि नाले के निर्माण में पीली ईट लगाई जा रही हैं मानक के अनुसार सीमेंट का भी प्रयोग नहीं हो रहा है कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया है वहीं पर ग्रामीणों की माने तो उच्च अधिकारियों की भी मिलीभगत से मानक विहीन निर्माण कार्य चल रहा है। इस बाबत जब खंड विकास अधिकारी डलमऊ प्रदीप कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने मानक विहीन निर्माण कार्य की जानकारी ना होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।