रायबरेली: कट पेस्ट कर फर्जी आडियो वायरल कर केवल बदनाम करने की साजिश-कोतवाल



लालगज-रायबरेली। लालगंज के कोतवाली प्रभारी अरूण सिंह का किसी मामले में 10 हजार नहीं 50 हजार की धनराशि मांगने का वायरल हुआ आडियो चर्चा का विषय बना रहा। सच्चाई क्या है यह तो आडियो वायरल करने वाला ही जाने लेकिन इस आडियो में पैसे की मांग की गयी है। जबकि कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार सिंह का कहना है कि उन्हे बदनाम करने के लिए इस आडियो को कट पेस्ट कर वायरल किया गया है। कोतवाली परिसर में स्थापित आगन्तुक कक्ष के निर्माण के दौरान समाजसेवियों एवं दानदाताओं से मांगे गये सहयोग की रिकार्डिंग कर दूसरी तरह से प्रस्तुत की गयी है। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि जिसने यह झूठा आडियो वायरल किया है उसका चैट भी इस बात को प्रमाणित करता है कि उसकी किसी अन्यायपूर्ण सिफारिश नही मानी गयी। जिसके चलते इस तरह का आडियो वायरल कर न केवल उन्हे बल्कि पुलिस महकमें को बदनाम करने की कोशिश की गयी है।