रायबरेली:संचारी रोग नियंत्रण की हुई शुरुआत


डलमऊ रायबरेली: संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत कर दी गई है मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक एक माह चलने वाले संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के विषय में जानकारी देने के साथ-साथ इनसे बचाव के विषय में भी जागरूक किया जाएगा। संचारी रोग एवं दिमागी बुखार, मलेरिया, डेंगू के विषय में ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी घर घर जाकर आशा बहुएं लोगों को जागरूक करेंगी, दस्तक अभियान का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष ने द्वारा फीता काटकर किया उनके द्वारा प्रचार संबंधी सामग्री का भी वितरण किया गया। जन जागरण हेतु रैली भी निकाली गई इस दौरान सीएससी अधीक्षक डॉक्टर नवीन कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ललित कुमार मिश्र, उप चिकित्सा अधिकारी डॉ एच एन मिश्र, बीसीपीएम सुधांशु मिश्र, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अभिषेक यादव तथा आशा संगिनी एवं आशाएं मौजूद रहे।