रायबरेली:निपुण भारत मिशन के जगतपुर विकास क्षेत्र का किया गया सहयोगत्मक पर्यवेक्षण




जगतपुर /रायबरेली – निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत चल रहे FLN कक्षा चार और पांच के तहत चल रहे जिला समन्वयक के द्वारा विकास क्षेत्र जगतपुर में प्राथमिक विद्यालय मनोहरगंज, प्राथमिक विद्यालय राघुरार गंज, कंपोजिट विद्यालय रोझइया भीखम शाह विद्यालयों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया गया।बच्चों के साथ कक्षा कक्ष में किया जा रही गतिविधियां को देखा। जिसमें अधिकांश बच्चे निपुण पाये गायें आदि विद्यालयों का जिला समन्वयक विकास श्रीवास्तव के द्वारा अनुश्रवण व अनुसमर्थन किया गया। अनुश्रवण के दौरान ऐसा प्रतीत हुआ प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा समूह विभाजन कर कक्षानुसार शिक्षण कार्य किया जा रहा है जिसमें बच्चों के द्वारा शाब्दिक सवाल,ध्वनि चेतना,संख्या पहचान, कहानी आदि गतिविधियां बड़े ही मेहनत के साथ कराई जा रही थी। जिला समन्वयक के द्वारा बच्चों के साथ बुनियादी पठन और गणनात्मक समझ पर विस्तृत बातचीत की व बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के अंतर्गत बेसिक व एडवांस समूह के बच्चों के साथ उनके पढ़ने-लिखने व गणित करने की दक्षता आधारित बातचीत की। बच्चे काफी उत्साहित व आनंदित हुए। शिक्षकों को बताया कि प्रतिदिन बच्चों का निपुण असेसमेंट अनिवार्य रूप से करें। जिससे बच्चों को निपुण बनाने में मदद मिल सके। और प्रत्येक विद्यालय को निपुण बनाने को लेकर चर्चा हुई। तथा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोतरी कैसे हो इस पर सभी से विस्तृत चर्चा की।इस मौके पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रायबरेली जिला महासचिव दीपक कुमार, मनोहरगंज प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुंचिता सिंह, सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार सिंह,रागिनी मौर्य, उषा, प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, सहायक अध्यापक मुदिता बाजपेई, कंचन लता, आरती शर्मा,आभा मिश्रा, अनुदेशक ज्ञान देवी,बिंददीन मौजूद रहे।